Site icon Wah! Bharat

छत्तीसगढ़ में बांध टूटा, सात मरे

  पूरे देश मे अतिवृष्टि और बाढ का प्रकोप जारी है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले विश्रामनगर स्थित धनेशपुर गांव में एक बांध टूटने से हाहाकार मच गया। जलाशय में भरा पानी रास्ते में आने वाले दो घरों को अपने साथ बहा ले गया। इस घटना में सात लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इन सात में छह लोग एक ही परिवार के हैं।

पुलिस ने देर रात तीन लाशें बरामद कर ली। मृतकों में सास-बहू भी शामिल हैं। वहीं, दो बच्चों समेत एक ग्रामीण अभी तक लापता है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।बांध टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव के लोग भी लापता ल की तलाश कर रहे हैं। यह हादसा बलरामपुर के विश्रामनगर स्थित धनेशपुर गांव का है। 1980-81 में यहां जलाशय बनाने के लिए बांध का निर्माण किया गया था।

Exit mobile version