Site icon Wah! Bharat

चीन से व्यापार समझौता हुआ तो कनाडा पर 100% टैरिफ लगाएगा अमेरिका: ट्रेजरी सचिव बेसेंट

वॉशिंगटन, 26 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका ने कनाडा को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि यदि ओटावा चीन के साथ नया व्यापार समझौता को अंतिम रूप देता है, तो उस पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने यह चेतावनी शनिवार को दी, जो एक दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को और मजबूत करती है।

एबीसी के कार्यक्रम ‘दिस वीक’ में बातचीत के दौरान बेसेंट ने कहा, “हम कनाडा को ऐसा रास्ता नहीं बनने दे सकते, जिसके जरिए चीन अपने सस्ते उत्पादों को अमेरिका में उतारे।”

यह बयान ऐसे समय आया है, जब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 16 जनवरी को बीजिंग दौरे के दौरान चीन के साथ रिश्तों में नरमी की घोषणा करते हुए दोनों देशों के बीच एक ‘नया रणनीतिक साझेदारी’ और प्रारंभिक व्यापार समझौते की बात कही थी।

इस समझौते के तहत चीन, मार्च 01 तक कनाडा से आयात होने वाले कैनेला पर टैरिफ घटाकर लगभग 15 प्रतिशत करने पर सहमत है, जो अभी 84 प्रतिशत है। इसके अलावा, चीन कनाडाई नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देगा। बदले में कनाडा, चीन से 49,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का आयात करेगा, जिन पर 6.1 प्रतिशत की रियायती दर से शुल्क लगेगा।

अमेरिकी मीडिया से बातचीत में जब बेसेंट से पूछा गया कि क्या ट्रंप की 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी पर अमल होगा, तो उन्होंने कहा, “यदि कनाडा चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ता है, तो 100 प्रतिशत टैरिफ की पूरी संभावना है।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर यह पाया गया कि कनाडा चीनी उत्पादों की डंपिंग को बढ़ावा दे रहा है, तो अमेरिका सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

#चीन #कनाडा #अमेरिका

Exit mobile version