wahbharat

चंद्रमा से आज रात होगी अमृत रूपी सोम की वृष्टि

शरद पूर्णिमा आज …..

छत पर बिताइए चांदनी रात खीर खाइए

ब्रह्मलोक में अनादि राधा और अनादि कृष्ण के महारास से निकला अमृत सोम लताओं में जा बसता है । यही अमृत शरद पूर्णिमा की रात्रि में पूर्णचंद्र की किरणों के साथ धरती पर बरसता है । सोम रूपी यह अमृत वर्ष में केवल एक ही रात बरसता है । जिस साल कुंभ मेले हो उस साल मुख्य स्नान के दिन भी इसी अमृतमय सोम की वर्षा पवित्र नदियों पर होती है । अश्विन शुक्ल पूर्णिमा सोमवार की रात्रि में यह अमृत फिर बरसेगा । कालांतर में देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन में शरद पूर्णिमा के दिन यही अमृत समुद्र के गर्भ से अक्षय कलश में निकला था ।

मान्यता है कि ऐसा ही अमृत वृन्दावन के निधिवन में प्रति रात्रि बरसता है । लेकिन यह रास एकांत में होता है और मनुष्य का रात्रि प्रवेश निधिवन में वर्जित है । अतः धरती वासियों को अमृत पान का अनोखा अवसर शरद पूर्णिमा की रात्रि में मिलता है । द्वापर में भगवान कृष्ण गोपियों संग पूर्णिमा को रात भर महारास किया करते थे ।

शरद पूर्णिमा की रात्रि में कुछ घंटे छत पर खुले आकाश के नीचे बिताए । दूध में चौले ( चिवड़ा )और चीनी मिलाकर अथवा खीर बनाकर चंद्रमा की चांदनी में पूरी रात अथवा कुछ घंटे रखें । बाद में प्रसाद रूप में आरोग्य पाने की भावना से इसे ग्रहण करें । रात्रि में कुछ समय यदि चांदनी के प्रकाश में सुईं में धागा पिरोया जाए , या फिर सीधे चंद्रमा से नजरें मिलाकर त्राटक किया जाए , तो नेत्र ज्योति बढ़ती है ।

शरद पूर्णिमा की रात्रि में जब समुद्र मंथन से लक्ष्मी प्रकट हुई तब देवताओं ने उनकी वंदना की । प्रत्येक शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा के प्रकाश में बैठकर लक्ष्मी की पूजा की जाती है । सर्व सिद्धि योग और अमृत योग में नक्षत्रों की जुगलबंदी व्यापक प्रभाव डालती है । शरद रात्रि से चंद्रमा के 27 नक्षत्रों का मिलन न केवल शुभ माना जाता है अपितु कईं प्रकार के उत्तम फल भी प्रदान करता है ।

अश्विन पूर्णिमा की चांदनी का मिलन जब कार्तिक मास की प्रतिपदा से होता है तो शास्त्रों में उसे अमृत योग कहा गया है । दोनों के मिलन से जल रूप गंगा भी उत्पन्न हुई । गंगा को भगीरथ धरती पर लाए । गंगा तट पर रात भर बैठकर शरद पूर्णिमा मनाई जाए तो सोम मय अमृत तत्व सहज प्राप्त हो जाता है । यही अमृत समुद्र मंथन के समय उस कलश में विद्यमान था , जिसे लेकर भगवान धन्वंतरि प्रगट हुए थे ।

शरद पूर्णिमा पर भगवान विष्णु तथा महालक्ष्मी की पूजा का विधान है । यह पूजा पवित्र नदियों में स्नान के बाद वहीं तटों पर भी की जाती है और मंदिरों में जाकर भी । बहुत से श्रद्धालु शरद पूर्णिमा पर व्रत रखते हैं । महालक्ष्मी का प्राकट्य चूंकि समुद्र के जल से हुआ , अतः गंगा आदि पवित्र नदियों के किनारे जल पूजा भी शास्त्रों में बताई गई है ।

……कौशल सिखौला

वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version