wahbharat

गिरफ्तार आंतकी भारत लाया गया

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कुख्यात आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ ‘पिंडी’ को अबू धाबी (UAE) से भारत लाया गया है। केंद्रीय एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से पंजाब पुलिस ने से यह कामयाबी हासिल की है।

पिंडी विदेश में बैठे कुख्यात आतंकियों हरविंदर सिंह उर्फ ‘रिंदा’ और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी माना जाता है। वह गुरदासपुर के बटाला इलाके में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक वारदातों और जबरन वसूली जैसे कई गंभीर अपराधों में वांछित था।

Exit mobile version