Site icon Wah! Bharat

गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के 18 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल

सराहनीय सेवा के लिए 68 पुलिस कर्मी होंगे सम्मानित

लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के 18 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से 04 और सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) से 68 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची में इस वर्ष यूपी पुलिस के जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ मिश्रा, विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, इंस्पेक्टर अमित और हेड कांस्टेबल बैजनाथ शामिल है। अमित को पहले भी गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा मनोज कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी, सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही (जिन्हें पहले भी गैलेंट्री मेडल मिल चुका है), इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, सब-इंस्पेक्टर यशवंत सिंह (जिन्हें पहले भी गैलेंट्री मेडल मिल चुका है), पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार उपाध्याय, सब-इंस्पेक्टर जर्रार हुसैन, सब-इंस्पेक्टर सुनील सिंह और कांस्टेबल कुणाल मलिक शामिल हैं।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) से सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में सब इंस्पेक्टर तेज सिंह यादव, पीयूष कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हरेंद्र सिंह यादव शामिल है। राष्ट्रपति वीरता पदकों के साथ ही आईजी आकाश कुलहरी और आईजी अमित पाठक जैसे अन्य तेज तर्रार अधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवाओं के लिए केंद्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

#गणतंत्रदिवस #उत्तरप्रदेशपुलिसकर्मिगैलेंट्रीमेडल

Exit mobile version