Site icon Wah! Bharat

कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव निलंबित, कर्नाटक सरकार ने विभागीय जांच के दिए आदेश

बेंगलुरु, 20 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक सरकार ने राज्य नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के महानिदेशक (डीजी) एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। निलंबन से एक दिन पहले ही रामचंद्र राव 10 दिन की छुट्टी पर चले गए थे।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रामचंद्र राव कथित रूप से एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से निलंबित करने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब रामचंद्र राव विवादों में आए हों। इससे पहले गृह विभाग ने दुबई से कथित रूप से अवैध रूप से सोना लाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव के मामले में भी उनकी भूमिका की जांच के आदेश दिए थे। बताया गया था कि अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता रामचंद्र राव पर हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर सवाल उठे थे, जिसे लेकर जांच प्रक्रिया जारी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो और उससे जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच के लिए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल सरकार इस पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है, वहीं विपक्ष ने भी प्रकरण को लेकर सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है।–

#कर्नाटक _सरकार #राज्य _नागरिक_ अधिकार_ प्रवर्तन_ निदेशालय _के _महानिदेशक _(डीजी)_ एवं _वरिष्ठ _आईपीएस_ अधिकारी _रामचंद्र _राव

#अश्लील _वीडियो #सोशल_ मीडिया

Exit mobile version