युग दृष्टा, प्रखर वक्ता व सुशासन के संवाहक थे अटल जी : केशव प्रसाद मौर्य

Date:

लखनऊ,25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को 7- कालिदास मार्ग स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर नए भारत के स्वप्नदृष्टा, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयन्ती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुये प्राण-प्रण से देश व समाज सेवा की। उनका व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं राष्ट्रधर्म हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का जीवन और कार्यकाल हम सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। अटल जी महान राष्ट्रवादी विचारक, युग दृष्टा, प्रखर वक्ता व सुशासन के संवाहक थे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अटल जी की कविताएं, उनकी जीवन गाथा, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जो आधारशिला रखी थी, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उसी आधार शिला पर देश का नव निर्माण हो रहा है। उन्होंने अटल जी के जीवन संस्मरणों की याद ताजा करते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन के लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, यह अटल जी ने करके दिखाया था।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आज अटल जी के रास्ते पर सरकार चल रही है। अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लाकर के देश में सड़कों का जाल बिछाया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में भी हाईवे जैसी सड़कें बनवाई। पूज्य अटल जी का जीवन अपने आप में हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने राजनीति में कभी व्यक्तिगत वैमनस्यता नहीं पाली ।लोकतंत्र में जनता की सेवा कैसे की जाए ,यह अटल जी के जीवन से सीखा जा सकता है । उन्होंने कहा कि अटल जी के रास्ते पर चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में अनुसंधान को बढ़ावा दिया है।आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब अटल जी के रास्ते पर चलकर भारत विश्व गुरु बनेगा ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए वित्त मंत्रालय को रचनात्मक सुझाव सौंपे

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भारत...

परसाखेड़ा में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

22 करोड़ की देनदारी पर प्लाइबोर्ड फैक्ट्री कुर्क बरेली, 20...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता फर्म ब्लैकलिस्टेड

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी...

ट्रम्प ने नया नक्शा किया शेयर, कनाडा-ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का क्षेत्र

वॉशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने...
hi_INहिन्दी