Site icon Wah! Bharat

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला, बर्फबारी के चलते मुगल तथा एसएसजी रोड बंद

जम्मू, 23 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बहाल है जबकि मुगल रोड तथा एसएसजी रोड बर्फबारी के चलते बंद हैं। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोटेे और बड़े वाहनों को आज राजमार्ग के दोनों तरफ से जाने की अनुमति दी गई है।

जानकारी के अनुसार आज छोटे और बड़े दोनों प्रकार के वाहनों को श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर दोनों तरफ से रवाना किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। अधिकारियों ने जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालकों को अपनी लाइन में चलने की हिदायत भी दी है।

इसी बीच एसएसजी रोड और मुगल रोड ताजा बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। दोनों मार्गों पर बर्फबारी के कारण फिसलन बढ़ गई। जिसके चलते दोनों मार्ग बंद किए गए हैं।

Exit mobile version