पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के उपरान्त शेष जनवरी के दौरान तापमान में गिरावट के साथ कोहरे में वृद्धि तथा फरवरी के आरम्भ में एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में एक -से तीन फरवरी के दौरान फिर से वर्षा की सम्भावना है।
निवर्तमान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के साथ ही बर्फ़बारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही ठण्डी एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के तापमान में प्रभावी त्गिवरितरावट दर्ज की गई तथा कोई अन्य सक्रिय मौसम तन्त्र न होने के कारण आगामी 31 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट होने तथा वायुमंडलीय स्थिरता बढ़ने से कोहरे में वृद्धि होने की सम्भावना है तदुपरांत आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 01-03 फरवरी के दौरान प्रदेश में बारिश होने तथा तापमान में 2-4°C की बढ़ोत्तरी होने के साथ वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ने से कोहरे में कमी आने की संभावना है| तदुपरांत 04 फरवरी से तापमान में फिर से गिरावट सम्भावित है|