Site icon Wah! Bharat

उपराष्ट्रपति द्वारा आगरा में आयोजित तीसरे संसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर आगरा में आयोजित तीसरे संसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। यह आयोजन युवा खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की उत्साहजनक भागीदारी से जमीनी स्‍तर की बढ़ती खेल संस्कृति को दर्शाता है।उपराष्ट्रपति ने आगरा में तीसरे संसद खेल महोत्सव में युवाओं से “नशीली दवाओं को ना और खेलों को हां,” कहने का आह्वान किया!

उपराष्ट्रपति ने कहा – संसद खेल महोत्सव देश में जमीनी स्तर पर खेल के दृष्टिकोण को दर्शाता है!उपराष्ट्रपति ने कहा – खेल अनुशासन, चरित्र और राष्ट्रीय शक्ति का निर्माण करते हैं!खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारत के जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और युवा खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को खेलों को जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version