तेहरान, 27 जनवरी (हि.स.)। ईरान ने यूरोपीय संघ की आतंकी सूची में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) को शामिल कराने की कोशिशों को लेकर इटली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर तेहरान में इटली के राजदूत को तलब किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने इटली के विदेश मंत्री से अपने “अविवेकपूर्ण रवैये” को सुधारने की मांग की है। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि यदि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने की दिशा में कोई कदम उठाया गया, तो इसके “गंभीर और विनाशकारी परिणाम” होंगे।
ईरान का कहना है कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स देश की आधिकारिक सैन्य संस्था है और उसे आतंकी संगठन के रूप में चिह्नित करना अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ होगा। तेहरान ने इस कदम को राजनीतिक दबाव और शत्रुतापूर्ण नीति का हिस्सा बताया है।
उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में ईरान और यूरोपीय देशों के बीच मानवाधिकार, क्षेत्रीय सुरक्षा और ईरान की सैन्य गतिविधियों को लेकर संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में ईयू के कुछ सदस्य देशों द्वारा आईआरजीसी को आतंकी सूची में शामिल करने की मांग उठाई जा रही है, जिस पर ईरान ने कड़ी आपत्ति जताई है।