Site icon Wah! Bharat

इग्नू में जनवरी से नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु

अभ्यर्थी एकल विषय में कर सकेंगे स्नातक

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि इग्नू में जनवरी सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, अभ्यर्थी एकल विषय में स्नातक कर सकेंगे। इग्नू में जनवरी सत्र 2026 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

प्रो. एके सिंह ने बताया कि इग्नू देश का प्रमुख मुक्त विश्वविद्यालय है, जो गुणवत्तापूर्ण, सुलभ एवं किफायती शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी इग्नू में एकल विषय से कर सकेंगे स्नातक। जो अभ्यर्थी एकल विषय मे स्नातक करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी इग्नू के कोर्स-वाइज़ रजिस्ट्रेशन एवं सर्टिफिकेसन स्कीम (सीआरसीएस) के अंतर्गत इस सत्र में इच्छुक अभ्यर्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू द्वारा हिन्दू कालेज मुरादाबाद स्थित अध्ययन केंद्र पर कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, पत्रकारिता, ज्योतिष, भगवद्गीता, हिन्दू अध्ययन, पर्यावरण, लाइब्रेरी साइंस सहित अनेक विषयों में पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान सत्र में एमएससी इनफार्मेशन सेक्युरिटी में भी प्रवेश जारी है। अगले सत्र से बीए होमसाइंस पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ होने जा रहा है।

Exit mobile version