Site icon Wah! Bharat

आतिशी के वीडियो से नहीं हुई छेड़छाड़,‘गुरु’ शब्द का है जिक्रः एफएसएल रिपोर्ट

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़ी वीडियो की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो और वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुयी है। इसमें ‘गुरु’ शब्द का शब्दशः प्रयोग किया गया है और यह वीडियो में पाया गया है।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सर्वसम्मति से आतिशी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, जैसे ही मामला जांच के लिए भेजा गया, अचानक यह खबर सामने आई कि पंजाब सरकार ने जांच पूरी कर ली है, रिपोर्ट भी आ चुकी है और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है। जिस नाटकीय ढंग से यह सब हुआ, उससे आज सच्चाई और झूठ के बीच का अंतर स्पष्ट हो गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा को जो विस्तृत फॉरेंसिक रिपोर्ट मिली है, उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि वीडियो और ऑडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। यह बिल्कुल वैसा ही है, पूरी तरह से मूल और अक्षुण्ण… जालंधर अदालत द्वारा जारी आदेश अंतिम निर्णय नहीं है, बल्कि केवल एक अंतरिम आदेश है। यह आदेश न तो सच्चाई का निर्धारण करता है और न ही दोषी या निर्दोष होने का फैसला करता है।

गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार की एफएसएल रिपोर्ट की सीबीआई जांच भी करवाएंगे। सब कुछ शब्दशः मौजूद है। उन्होंने मीडिया के समक्ष रिपोर्ट शब्दश पेश की। इसमें ‘गुरु’ शब्द का शब्दशः प्रयोग किया गया है और यह वीडियो में पाया गया है।

सदन की कार्यवाही (छह जनवरी 2026, 03.50 से 4.00 बजे तक)

विजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष- जितने सदस्य आप कहेंगे, हम बुलवाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है। आप यहां पर सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए, सिर्फ यहां पर झूठे बयानबाजी करें वो ठीक नहीं है। शुरू करिए।

आतिशी, विपक्ष की नेता- पहले पॉल्यूशन पर चर्चा करवाईए। दिल्ली में बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। मत भागिये, मत बचाइए अपनी सरकार को।

परवेश साहिब सिंह, जल मंत्री- एक हफ्ता पहले ही विपक्ष को बता दिया कि हम लोग 7 तारीख को पॉल्यूशन पर चर्चा करेंगे और ये सरकार लेकर आ रही है, तो आप केवल एक दिन का इंतजार करिए।

आतिशी- पहले पॉल्यूशन पर बात होनी चाहिए अध्यक्ष महोदय।

…व्यवधान……

आतिशी- तो आप कराइए ना चर्चा, क्यों भाग रहे हैं। कहते हैं कुत्तों का सम्मान करो, गुरुओं का सम्मान करो.

विजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष- एक मिनट, आप इसमें मैं किसी को अलाउ नहीं करूंगा।

…व्यवधान……

विजेन्द्र गुप्ता- जब इसके लिए समय सुनिश्चित कर दिया गया है और 2 घंटे 3 घंटे 4 घंटे जितनी देर पॉल्यूशन पर चर्चा करनी है सदन इसमें चर्चा करवाने के लिए चेयर तैयार है।

…व्यवधान…

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पोस्ट में कहा कि सत्यमेव जयते, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को मिली फोरेंसिक रिपोर्ट अब पब्लिक में है। आतिशी ने सदन में जो पाप किया वो अब सत्यापित हो चुका है। उससे बड़ा पाप केजरीवाल ने किया, गुरुओं का अपमान करने वाली आतिशी को बचाने के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग किया। सत्य को कभी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। आज दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है।

Delhi-Atishi-FSL-Report #Delhi #Atishi

Exit mobile version