Site icon Wah! Bharat

अहंकार नष्ट करने को अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में संत यज्ञ अनुष्ठान

प्रयागराज,27 जनवरी (हि.स.)। मौनी अमावस्या को माघ मेला में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज सत्ता के अहंकार को नष्ट करने के लिए मंगलवार को संत यज्ञ अनुष्ठान कर रहे हैं। यह जानकारी शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगीराज सरकार ने दी।

उन्होंने बताया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज एवं उनके शिष्यों एवं भक्तों के साथ हुई घटना को लेकर सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी क्षमा मांगने के बजाय नोटिस पे नोटिस जारी कर रहे हैं।

शंकराचार्य महाराज ने गौमाता की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लेकिन सरकार सत्ता के मद में चूर है, अहंकार में डूबी हुई है। सरकार की अहंकार नष्ट करने के लिए संगम की रेती पर संत हवन अनुष्ठान किया जा रहा है।

Exit mobile version