अजय देवगन की ‘बाल तन्हाजी’ की पहली झलक ने बढ़ाया उत्साह

0
29

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी लेंस वॉल्ट स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी पहली एआई जनरेटिव फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ से पर्दा उठा दिया है। फिल्म का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसने उनकी 2020 की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की यादें ताज़ा कर दी हैं। इस प्रोजेक्ट के ज़रिए मेकर्स ने ‘तान्हाजी’ फ्रैंचाइज़ी को एक नए और तकनीकी रूप में आगे बढ़ाने की कोशिश की है।

‘बाल तन्हाजी’ को पूरी तरह एआई-आधारित कहानी के रूप में तैयार किया गया है, जो इसे बाकी ऐतिहासिक फिल्मों से अलग बनाती है। टीज़र शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “महान योद्धा गौरवशाली जीवन में जन्म नहीं लेते, वे मौन में गढ़े जाते हैं। अनगिनत वर्षों में एक योद्धा का निर्माण होता है। बाल तन्हाजी– एक एआई-आधारित शानदार रचना।” टीज़र में मुगल शासकों और सूबेदार तान्हाजी मालुसरे के बीच की ऐतिहासिक लड़ाइयों की झलक दिखाई गई है।

टीज़र के दमदार विजुअल्स और भव्य प्रस्तुति दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एआई तकनीक के साथ ऐतिहासिक गाथा को पेश करने की यह अनोखी पहल अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के लिए एक बड़ा और खास कदम मानी जा रही है।


#अजय _देवगन #’बाल_तन्हाजी’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें