अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति से 18 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत

Date:

बुलावायो, 17 जनवरी (हि.स.)। अंडर-19 विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को बारिश से प्रभावित मुकाबले में डीएलएस पद्धति के तहत 18 रन से मात दी। यह टूर्नामेंट में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है।

शनिवार को खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की टीम 48.4 ओवर में 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बारिश के कारण लक्ष्य को संशोधित कर बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का टारगेट दिया गया, लेकिन पूरी टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

भारत की पारी में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने अहम भूमिका निभाई। सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन की तेज पारी खेली, जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंदों पर 80 रन बनाकर पारी को संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने एक समय मजबूत स्थिति बना ली थी। 21 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर उसकी जीत आसान लग रही थी। लेकिन विहान मल्होत्रा ने कलाम सिद्दीकी अलीन को आउट कर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट महज 40 रन के भीतर गंवा दिए।

भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। खिलान पटेल को दो सफलता मिली, जबकि दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।

मैच के बाद खेल भावना पर बयान

मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाकर खेल भावना का परिचय दिया। इससे पहले टॉस के दौरान बांग्लादेश के उपकप्तान जवाद अबरार द्वारा भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ न मिलाने का मामला सामने आया था।

इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सफाई देते हुए कहा कि यह अनजाने में हुआ और इसका उद्देश्य किसी भी तरह का अनादर दिखाना नहीं था। बोर्ड ने खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में खेल भावना बनाए रखने की सलाह दी है।

लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

#अंडर-19- वर्ल्ड -कप #भारत #बांग्लादेश #U19-WC-IND-beat-BAN-BY-18-RUN

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

ट्रंप ने दी ग्रीनलैंड का समर्थन करने वाले देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी

वाशिंगटन, 17 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते विवाद...

उत्तर प्रदेश दिवस पर सांसद अनुराग शर्मा को राज्य प्रतिनिधि की जिम्मेदारी

-हैदराबाद में होंगे यूपी सरकार के प्रतिनिधि, बुंदेलखंड के...

महाभारत समागम का दूसरा दिन, हुई पांचाली,दुःशासन वध, उर्वशी और शिखंडी की प्रस्तुति

- श्रीलंका और पूर्वोत्तर राज्य के कलाकारों ने अपनी...

उत्तराखंड में तैयार गद्दी पर विराजमान होंगे योगी आदित्यनाथ महाराज

यूपी के सीएम और गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी...
hi_INहिन्दी