सोने की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी ने फिर लगाई 20 हजार रुपये की छलांग

0
21

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में सांकेतिक गिरावट का रुख बना है। दूसरी ओर, चांदी ने आज एक बार फिर लगभग 20 हजार रुपये की छलांग लगा कर मजबूती का नया रिकॉर्ड बना दिया है। सोने की कीमत में आई मामूली कमजोरी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,61,940 रुपये से लेकर 1,62,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 1,48,440 रुपये से लेकर 1,48,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी की कीमत में भी जबरदस्त तेजी आने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज ये चमकीली धातु 3,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर बिक रही है।

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,62,090 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,48,590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,61,940 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,61,940 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 1,48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,61,940 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,62,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 1,48,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,62,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,48,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोने के भाव में मामूली गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,61,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 1,48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही चांदी, चेन्नई में कीमत 4 लाख के स्तर पर पहुंची

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी आज एक बार फिर जबरदस्त तेजी दिखाते हुए मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गया है। आज की तेजी के कारण ये चमकीली धातु चेन्नई में चार लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों में चांदी आज 19,900 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 24,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो गई है। भाव में आई इस तेजी के कारण देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 3,79,800 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 19,900 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु आज 3,80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 3,79,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 3,80,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

बेंगलुरु में चांदी 3,80,300 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 3,79,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसके अलावा हैदराबाद में चांदी 24,800 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 3,99,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 24,900 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर मची हलचल सोना और चांदी की कीमत को सपोर्ट कर रही हैं। किसी भी जोखिम से बचने के लिए निवेशक सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट की ओर रुख कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने जियो पॉलिटिकल टेंशन की है। इस टेंशन के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी लगातार नई छलांग लगे रहे हैं। खासकर, चांदी को लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू सर्राफा बाजार तक पॉजिटिव नोट्स बना हुआ है। चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड ने भी इसकी कीमत में आग लगाने का काम किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें