Site icon Wah! Bharat

सीआरपीएफ के प्रयास से आजादी के 78 वर्ष बाद पिल्लूर में पहुंची बिजली

बीजापुर, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंदरूनी ईलाके में स्थित घुर नक्सल प्रभावित ग्राम पिल्लूर में सीआरपीएफ 214 बटालियन के पहल एवं प्रयास से अजादी के 78 वर्ष बाद बिजली उपलब्ध करवाई गई। बीजापुर स्थित सीआरपीएफ 214 बटालियन मुख्यालय से पिल्लूर गांव लगभग 87 किमी की दूरी पर स्थित है एवं कई दशकों से यह गांव बिजली विहीन रही है।

बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण आदिवासियों को रात्रि के समय कई व्यवहारिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, साथ ही स्कॅूल में पढ़ रहे बच्चों को रात्रि में अध्ययन करने में असुविधा होती थी। भारत सरकार एवं छतीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन की वचनबद्धता के तहत माह अक्टूबर-2025 में ग्राम पिल्लूर में एफओबी. स्थापित की गई एवं सीआरपीएफ के जवानाें की मौजदूगी से उस ईलाके में ग्रामीणों में आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना आयी है।

उपरोक्त पहल का उद्देश्य ग्रामीणाें के उज्जवल भविष्य की नींव को सुदृढ़ करना एवं गांव को मुख्य धारा में जोड़ना है। गांव में बिजली पहुंचने से ग्रामीणों में उत्साह एवं ख़ुशी का माहौल बना हुआ है एवं इस मौके पर क्षेत्र में ग्रामीणाें ने सीआरपीएफ तथा प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version