
नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। कमोडिटी मार्केट में सिल्वर सोना और चांदी के भाव में आई जोरदार गिरावट का असर आज गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ (इक्विटी ट्रेडेड फंड) पर भी पड़ा। आज गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ भी बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। हालांकि आज के पहले इन दोनों ईटीएफ के भाव में रिकॉर्ड तेजी का रुख बना हुआ था, जिसकी वजह से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में गिरावट का रुख बनते ही गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ भी क्रैश कर गए।
आज के कारोबार में सिल्वर ईटीएफ में जबरदस्त कमजोरी दर्ज की गई। एक्सिस सिल्वर ईटीएफ आज 24 प्रतिशत टूट गया। इसी तरह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ और कोटक सिल्वर ईटीएफ में भी करीब 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एसबीआई सिल्वर ईटीएफ भी आज 22 प्रतिशत तक टूट गया। सिल्वर ईटीएफ में आज आई गिरावट से निवेशकों को जबर्दस्त झटका लगा है।
सिल्वर ईटीएफ की तरह ही गोल्ड ईटीएफ में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। निप्पॉन इंडिया गोल्ड ईटीएफ करीब 10 प्रतिशत तक गिर गया। इसी तरह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ भी 10 प्रतिशत कमजोर हो गया। सबसे अधिक 12 प्रतिशत की गिरावट एक्सेस गोल्ड ईटीएफ में दर्ज की गई। इसके अलावा एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ, एडलवाइज गोल्ड ईटीएफ, क्वांटम गोल्ड ईटीएफ, डीएसपी गोल्ड ईटीएफ और यूटीआई गोल्ड ईटीएफ में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर आज अप्रैल एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर्स करीब नौ प्रतिशत गिरकर 1,68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले 29 जनवरी को गोल्ड फ्यूचर्स 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। ये गोल्ड फ्यूचर्स का अभी तक का सबसे ऊंचा भाव है। आज 30 जनवरी को दोपहर बाद के कारोबार में फरवरी और जून एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में करीब नौ प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स 15 प्रतिशत गिर कर 3,39,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह मई फ्यूचर्स में 15 प्रतिशत और जुलाई फ्यूचर्स में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
#सिल्वरईटीएफ24प्रतिशतगिरावट #गोल्डईटीएफ10फीसदीटूटा