सारी रात शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद रहे शिविर के बाहर

0
16

पालकी पर ही किया दंड तर्पण

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 19 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला पुलिस एवं प्रशासन के व्यवहार से नाराज शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज शिविर के बाहर पालकी पर ही विराजमान रहे और सोमवार सुबह दंड, तर्पण एवं पूजा अर्चना की । उन्होंने बगैर अन्न जल के पूरी रात बिताई। यह जानकारी सोमवार सुबह शंकराचार्य के प्रवक्ता शैलेन्द्र योगी सरकार ने दी।

शैलेंद्र सरकार ने बताया कि महाराज जी ने सोमवार सुबह पालकी पर ही विधि विधान से दण्ड तर्पण किया। इस दौरान उनके चाहने वाले भक्तों एवं सभी शिष्यों ने पालकी के पास संगम की रेती पर रात बिताई। महाराज जी ने शिविर के बाहर पालकी पर ही पूजा अर्चना की। उनके भक्त एवं श्रद्धालु शिविर के बाहर राम, श्रीराम, जय सियाराम का जाप करते रहे।

#स्वामी _अविमुक्तेश्वरानंद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें