सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से दो लोगों की मौत, चालक गिरफ्तार

0
14

प्रयागराज, 24 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में शनिवार शाम अनियंत्रित सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम चालक काे गिरफ्तार कर एवं एम्बुलेंस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि हादसे में कांटी गांव निवासी रिंकू पटेल पुत्र दुर्गा प्रसाद और सोभित पटेल पुत्र दारा सिंह पटेल की जान चली गई। डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि रीवा मार्ग स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव के समीप शनिवार शाम एक अनियंत्रित सरकारी एम्बुलेंस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस टीम ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें