Site icon Wah! Bharat

सड़कों पर स्केटिंग करते दिखे नन्हे देशभक्त

भागलपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भागलपुर की सड़कों ने देशभक्ति का ऐसा रंग देखा जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा। हाथों में लहराता तिरंगा और पैरों में स्केट्स पहने नन्हे बच्चे जब सड़कों पर उतरे तो मानो देशभक्ति ने खुद रफ्तार पकड़ ली हो। बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ स्केटिंग करते नजर आए। तिरंगे के रंग में रंगी उनकी यह प्रस्तुति न सिर्फ देखने में आकर्षक थी, बल्कि हर राहगीर के दिल को छू गई है।

सड़क किनारे खड़े लोग बच्चों की हौसला अफजाई करते दिखे। गणतंत्र दिवस पर बच्चों की इस अनोखी पहल ने यह संदेश दिया कि देश के प्रति प्यार सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि हर कदम और हर रफ्तार में दिखना चाहिए।

Exit mobile version