संपूर्ण हिंदू समाज के लिए संघ प्रारंभ हुआ था : सरसंघचालक

0
11

पटना, 27 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभ संपूर्ण हिंदू समाज के संगठन के लिए हुआ था। संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने काफी वर्षों तक विचार करने के बाद संघ कार्य का प्रारंभ 1925 ई. में किया था। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने व्यक्त किए।

पटना के विजय निकेतन में उद्यमियों एवं शैक्षिक संस्थान के संचालकों के साथ मंगलवार देर शाम बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना के समय देश के उत्थान के लिए जो सब प्रकार के रचनात्मक प्रयास चल रहे थे, उनको पूर्ण करने वाला काम संघ का काम बना।

सरसंघचालक जी चार दिवसीय प्रवास के क्रम में बिहार आए हुए हैं। संघ शताब्दी वर्ष के क्रम में उन्होंने 25 और 26 जनवरी को उत्तर बिहार का प्रवास किया। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर में झंडोत्तोलन किया। 26 जनवरी को ही पटना चले आए थे। शाम में पटना के दायित्वधारी स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की। कल सुबह अपने अगले प्रवास के लिए पटना से प्रस्थान कर जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें