शारदीय कांवड़ मेला: छह जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया मेला क्षेत्र

0
27

हरिद्वार, 25 जनवरी (हि.स.)। शारदीय कांवड़ मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने एचआरडीए सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को शरदीय कांवड़ को संपन्न कराये जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 02 फरवरी से शुरू हो रहे मेले के सफल आयोजन के लिए जिस स्तर पर जो व्यवस्थाएं की जानी हैं, वह आपसी समन्वय के साथ समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिये के कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौरीशंकर पर बनने वाली पार्किंग में व्यवस्थाएं चाक चौबंक कर ली जाएं। यूपीसीएल, जल संस्थान के अधिकारियों को भी विद्युत और पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एनएचएआई के अभियंताओं को नजीबाबाद रोड पर जितने भी गड्ढे है उन्हें ठीक करने के साथ हाईवे पर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वन विभाग, सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, जिला पंचायत विभाग को मेले के दौरान क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दूरस्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि कांवड़ यात्रा को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के लिए मेला क्षेत्र को 06 जोन 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है। पिछले साल शरदीय कांवड़ मेले में 18 लाख 05 लाख कावड़िया गंगा जल लेने आए थे। इस साल कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी साथ ही होल्डिंग एरिया बैरागी कैंप में भी सभी व्यवस्था करली जाएगी।

बैठक के दौरान एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ओमजी गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एनएचएआई के अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें