
लखनऊ, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पर पक्ष रखते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्हाेंने कहा कि अब नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां भ्रष्टाचार और माफिया राज को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पारदर्शी तरीके से लाखों युवकों को नौकरियां दी और प्रदेश स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बिजली, कृ़षि उत्पादन, राजस्व समेत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में समाजवादी पार्टी पर कडे़ प्रहार करते हुए कहा कि `सपा पहले ही उत्तर प्रदेश का बहुत नुकसान कर चुकी है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि `हमने योजनाओं में होने वाली लूट को रोका। सपा के लोग इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं लेकिन सच ताे यह है कि सपा सरकार का जेपीएनआईसी 175 करोड़ का प्रोजेक्ट था लेकिन 860 करोड़ खर्च हो जाने के बाद भी अधूरा है। इसी प्रकार गोमती रिवर फ्रंट 167 करोड़ का प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ खर्च हो गए फिर भी अधूरा है। इसी प्रकार सपा सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सिविल वर्क के लिए 15 हजार 200 करोड़ रुपये तय किए थे लेकिन हमने एक्सप्रेस वे 11 हजार 400 करोड़ रुपये में अधिक लंबा और चौड़ा बना कर दिखा दिया।’
बना रहे हैं नया उत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी ने सदन में कहा कि `उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हर जगह भ्रष्टाचार था। हमने सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था में सुधार किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ। मुंबई गए ताे निवेश करने के लिए व्यापारी तैयार नहीं थे लेकिन आज निवेशक प्रदेश में आने के लिए तैयार हैं। कराेड़ाें रुपए के निवेश हुए हैं और कई बड़े प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं। अर्थव्यवस्था में कई गुना सुधार हुआ है। हमने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकाला है। प्रदेश में सपा सरकार के मुकाबले हमारी सरकार में किए गए आर्थिक सुधारों के कारण ही आज यूपी देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।’
पारदर्शी तरीके से हो रहीं भर्तियांमुख्यमंत्री योगी ने सपा की पिछली सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि `दसवीं, बारहवीं में थर्ड डिवीजन पास करने वाले आयोग में कर्ताधर्ता बनाए गए थे और भर्ती से पहले सूची तैयार हो जाती थी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ जितना सपा ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। हमने 9 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं लेकिन कहीं भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। हमने भर्ती बोर्ड में रिटायर्ड डीजीपी को बैठाया है ताकि नकल माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके।’
हम चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं देतेउत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि `हम हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। किसी का नाम और चेहरा देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे हैं। हम लाखों लोगों को मकान और राशन दे चुके हैं और अभी भी दे रहे हैं लेकिन किसी व्यक्ति का चेहरा देख कर मना नहीं करते हैं। किसान निधि के कराेड़ाें रुपए सीधे खाताें में पहुंच रहे हैं। पीएम सूर्यघर याेजनाओं में उप्र आज देश में अग्रणी राज्य है।’
विपक्ष के सुझाव पर करेंगे विचारउत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के लिए आभार जताया और कहा कि `नेता प्रतिपक्ष ने जो सुझाव हमारी सरकार को दिए हैं, अगर वे सत्ता में रहते सपा नेताओं को सुझाव देते तो समाजवादी पार्टी तितर-बितर न होती। मुझे खुशी है कि नेता प्रतिपक्ष ने स्वीकार किया कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि अब सपा प्रदेश में नहीं लाैटने वाली नहीं है।’
विधायक हो या सामान्य बेटी सबको मिलेगा न्याययोगी सरकार ने कहा कि `बेटी चाहे इस पक्ष की हो या विपक्ष की उसे न्याय हमारी सरकार देगी।’ उन्होंने विधायक पूजा पाल का जिक्र कर कहा कि उन्हें सपा सरकार ने न्याय और सुरक्षा नहीं दी लेकिन हमारी सरकार ने दी। यही नहीं विधायक विजमा यादव को बुलाकर उन्हें सुरक्षा दी। योगी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है कि प्रदेश की हर बेटी, हर व्यापारी, हरेक नागरिक को सुरक्षा मिलनी ही चाहिए ।
बरेली के मौलाना से पूछिए ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि `कहीं भी किसी को जबरन कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। अगर किसी ने कब्जा किया है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। अगर किसी ने सरकारी जमीन पर मॉल-बाजार बनाया तो गिरेगा और अगर पूछना है तो बरेली के मौलाना से जाकर पूछिए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आभार जताना चाहिए कि मोदी जी का कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में गरीब परिवार की महिला के नाम जमीन दर्ज करने का कानून पास हुआ लेकिन तब भी समाजवादी पार्टी ने विरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन गरीबों के लिए है।
अमेठी कांग्रेस काे ढाे रही
सीएम याेगी ने सदन में कांग्रेस पर भी हमला बाेला। उन्हाेंने कहा कि `अमेठी आजादी के बाद से कांग्रेस काे आज भी ढाे रही है लेकिन एक भी मेडिकल काॅलेज तक नहीं दिया। हमारी सरकार ने मेडिकल कालेज दिया और अब वहां पढ़ाई शुरु हाे गई है।’
चाैधरी चरण सिंह की जयंती कार्यक्रम में नहीं आए नेता प्रतिपक्षसीएम याेगी ने कहा कि `चाैधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर विधानसभा के सामने कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नहीं आए जबकि चाैधरी जी देश के नेता थे। वजह यह है कि सपा हर जगह वाेट बैंक देखती है और इसलिए ये लाेग कार्यक्रम में नहीं आए।’
उल्लेखनीय है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरु हुआ था। इस सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट रखा और इस पर दोनों पक्षों ने अनुपूरक बजट सहित कई मुदृों पर विस्तार से चर्चा की। आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी ने अनुपूरक बजट को लेकर अपनी सरकार के विभिन्न कार्यों व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।