Site icon Wah! Bharat

‘विदुर ब्रांड’ पैक्ड वाटर बोतल प्लांट का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के विकासखंड अफजलगढ़ अंतर्गत ग्राम शाहपुर जमाल में जिला प्रशासन द्वारा स्वदेशी का प्रतीक ‘विदुर ब्रांड’ पैक्ड वाटर बोतल प्लांट का उद्घाटन किया गया। यह इकाई HAPPY NRLM स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है। इस प्लांट की दैनिक उत्पादन क्षमता 5,000 बोतल प्रति दिन है। इकाई के संचालन से ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र की 60 से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को नियमित रोजगार प्राप्त होगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को भी बल मिलेगा।
स्वदेशी का प्रतीक विदुर ब्रांड स्थानीय संसाधनों एवं ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ एवं आत्मनिर्भर भारत की भावना को साकार कर रहा है।
यह पहल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार एवं ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह इकाई ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका का एक सफल एवं प्रेरणादायक मॉडल प्रस्तुत करेगी।

Exit mobile version