राहुल गांधी ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

Date:

नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यहां वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर व्यापार जगत की समस्याएं सुनीं। इस संवाद का वीडियो आज राहुल गांधी के एक्स हैंडल ने जारी किया गया है।

बैठक में फुटवियर निर्माण, कृषि उत्पाद, औद्योगिक इलेक्ट्रिकल, कागज और स्टेशनरी, यात्रा, पत्थर काटने, रसायन और हार्डवेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कारोबारियों ने हिस्सा लिया। प्रतिनिधियों ने मौजूदा आर्थिक नीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों और एमएसएमई पर सीधा दबाव है और उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था संकट में है।

व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था सुधार के बजाय उत्पीड़न का साधन बन गई है। कच्चे माल पर अधिक कर और तैयार उत्पादों पर कम कर से छोटे उत्पादक नुकसान में हैं। महंगाई, घटते रोजगार अवसर और आयात पर बढ़ती निर्भरता को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई।

राहुल गांधी ने संवाद के दौरान व्यापारियों की बातें सुनकर कहा कि उन्होंने पहले भी चेतावनी दी थी कि एकाधिकार आधारित शासन मॉडल छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को खत्म कर देगा। उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया।

अग्रवाल समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह महाराजा अग्रसेन की समानतावादी आर्थिक सोच की विरासत को आगे बढ़ाता है। वे उत्पादन और रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन मौजूदा नीतियों में उन्हें उपेक्षा और शोषण का सामना करना पड़ रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...

पाक के कराची में शॉपिंग प्लाजा की आग में बुझ गए 26 घरों के चिराग

18 की पहचान, 76 लोग लापता इस्लामाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)।...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 27 लाख के इनामी 6 नक्सलियाें की हुई शिनाख्त

बीजापुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में...

छत्तीसगढ़ में 45 लाख के इनामी नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

गरियाबंद, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में...
hi_INहिन्दी