राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2026 में प्रस्तावित परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया

Date:

अजमेर, 26 दिसंबर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नए वर्ष से पहले प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को राहत देते हुए वर्ष 2026 में प्रस्तावित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है।

आयोग द्वारा जारी इस कार्यक्रम में जनवरी से नवंबर 2026 तक आयोजित होने वाली 16 भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित की गई हैं, जबकि अप्रैल से दिसंबर के बीच पांच तिथियां अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। आयोग के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 से होगी। इसके बाद 12 जनवरी को लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा तथा 1 फरवरी को सहायक विद्युत निरीक्षक और जूनियर केमिस्ट की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। मार्च में सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती की मुख्य परीक्षा 15 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी। अप्रैल माह में सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर, वेटेनरी ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर की परीक्षाएं निर्धारित हैं। मई, जून और जुलाई में प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षाएं होंगी, जबकि अगस्त से नवंबर तक सांख्यिकी अधिकारी, निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स, सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी तथा संरक्षण अधिकारी की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त नवंबर और दिसंबर में कुछ तिथियां अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। पारदर्शिता और आधुनिक परीक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। इससे पूर्व भी आयोग द्वारा वर्ष 2012 से 2018 के दौरान 160 भर्ती परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जा चुकी हैं।

आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने कहा कि परीक्षा कैलेंडर समय पर जारी करने का उद्देश्य अभ्यर्थियों को बेहतर योजना बनाने का अवसर देना है, ताकि वे निश्चित समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर का शत-प्रतिशत पालन किया गया था और वर्ष 2026 में भी सभी परीक्षाएं समयबद्ध रूप से आयोजित की जाएंगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि भर्ती विज्ञापनों के अनुसार इस कैलेंडर को समय-समय पर अद्यतन किया जाता रहेगा तथा विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी होगा।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए वित्त मंत्रालय को रचनात्मक सुझाव सौंपे

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। जमात-ए-इस्लामी हिंद ने भारत...

परसाखेड़ा में स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

22 करोड़ की देनदारी पर प्लाइबोर्ड फैक्ट्री कुर्क बरेली, 20...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता फर्म ब्लैकलिस्टेड

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी...

ट्रम्प ने नया नक्शा किया शेयर, कनाडा-ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को दिखाया अमेरिका का क्षेत्र

वॉशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने...
hi_INहिन्दी