
लखनऊ, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन, लखनऊ में आयोजित परंपरागत खेल प्रतियोगिता 2025–26 के चौथे दिन शनिवार काे बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लिया।
बैडमिंटन मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के कौशल, समन्वय और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। रोमांचक मैचों के चलते आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल बना रहा। खिलाड़ियों ने खेल के नियमों का पालन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।
इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी, राजभवन परिसर में निवासरत सदस्य, बच्चे, खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना बताया गया।
—————