यात्रियों की शिकायत पर रेलवे का फैसला, स्टेशनों पर विज्ञापन जिंगल बंद

Date:

खड़गपुर, 22 दिसंबर । यात्रियों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बजाए जा रहे विज्ञापन जिंगल को रविवार रात जारी आधिकारिक सूचना के बाद तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिली है।

खड़गपुर मंडल के कई स्टेशनों पर लंबे समय से लगातार विज्ञापन जिंगल प्रसारित हो रहे थे। इससे यात्रियों को न केवल मानसिक असुविधा हो रही थी, बल्कि आवश्यक रेलवे घोषणाएं भी कई बार स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं देती थीं। यात्रियों का कहना था कि लगातार शोर के कारण ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की सही जानकारी समय पर नहीं मिल पाती थी, जिसके चलते कुछ यात्रियों की ट्रेन तक छूट गई।

बीते कुछ दिनों में इस संबंध में रेलवे को विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने पूरे मामले की समीक्षा की। इस क्रम में संबंधित विज्ञापन प्रसारण से जुड़े टेंडर की भी जांच की गई। समीक्षा के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उक्त विज्ञापन टेंडर को रद्द करने का निर्णय लिया।

रेलवे द्वारा रविवार रात आधिकारिक रूप से सूचना जारी किए जाने के बाद खड़गपुर मंडल के स्टेशनों पर केवल ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक घोषणाएं ही प्रसारित की जा रही हैं। इससे स्टेशनों पर अनावश्यक शोर-शराबे में कमी आई है और यात्रियों को अपेक्षाकृत शांत माहौल मिल रहा है।

रेलवे के इस फैसले का यात्रियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह निर्णय जनहित में लिया गया है और इससे यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ मानसिक शांति भी सुनिश्चित होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

सदनों में लोकतांत्रिक पद्धतियां और मूल्य हमारी सभ्यतागत चेतना में विद्यमान: ओम बिरला

- 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन काे लोकसभा...

राजस्‍थान हाईकोर्ट : हल्दीघाटी और रक्त तलाई पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं

हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, नए निर्माण पर रोक जोधपुर,...

भारतीय अस्मिता व आत्मसम्मान के जीवंत प्रतीक हैं महाराणा प्रताप

गोरखपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ के...
hi_INहिन्दी