Site icon Wah! Bharat

मौसम की पहली बर्फबारी ने कश्मीर के शीतकालीन पर्यटन क्षेत्र में फूंकी नई जान

श्रीनगर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मौसम की पहली बर्फबारी ने कश्मीर के शीतकालीन पर्यटन क्षेत्र में नई जान फूंक दी है। ट्रैवल ऑपरेटरों ने पर्यटकों की पूछताछ और बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। पिछले सप्ताह गुलमर्ग में भारी बर्फबारी हुई। इससे पर्यटक फूलों के मैदान में नव वर्ष मनाने के लिए उत्साहित हुए।

ताज़ा बर्फबारी ने गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे लोकप्रिय स्थलों को शीतकालीन स्वर्ग में बदल दिया है जिससे पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायों दोनों में उत्साह का माहौल है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (टीएएएके) के अध्यक्ष रऊफ ट्राम्बू ने कहा कि बर्फबारी ने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी की इस पहली बौछार ने टूर ऑपरेटरों में उम्मीद जगा दी है। कल से पर्यटकों के फोन और पूछताछ में तेजी से वृद्धि हुई है।

रऊफ ट्राम्बू ने कहा कि आने वाले हफ्तों में और बर्फबारी होने से पर्यटकों की रुचि और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर एक-दो बार और बर्फबारी होती है तो हमें पूछताछ, बुकिंग और पर्यटकों की आवाजाही में और भी अधिक वृद्धि की उम्मीद है। अन्य संचालकों ने बताया कि उन्हें होटल बुकिंग, स्की किराये, गोंडोला की सवारी और निर्देशित पर्यटन के लिए ऑनलाइन पूछताछ प्राप्त हो रही है।

श्रीनगर स्थित ट्रैवल ऑपरेटर और कनेक्ट कश्मीर मोबाइल के मालिक तौकीर ने कहा कि पर्यटक बर्फ का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं और प्रतिक्रिया अच्छी रही है। हमारे काउंटरों पर फिर से लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं और कई लोग मौके पर ही पैकेज बुक कर रहे हैं। पर्यटन केंद्रों के होटलों, एडवेंचर एक्टिविटी ऑपरेटरों और रेस्तरां में भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, वहीं पर्यटक भी ताजा बर्फबारी को लेकर उत्साहित हैं। पूछताछ बढ़ने और बुकिंग में वृद्धि के साथ कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र के हितधारकों को उम्मीद है कि बर्फबारी का यह पहला दौर एक सफल शीतकालीन सीजन की नींव रखेगा।

Exit mobile version