माघ मेला पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव

0
15

संगम स्नान कर किया बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन

प्रयागराज, 22 जनवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेला में गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे। वह पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद बड़े हनुमान मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया।

योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को माघ मेला में गुरुवार दोपहर पहुंचे और पतित पावनी मां गंगा, यमुना और अन्त:सलिला सरस्वती के पावन संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगाया और पूजा-अर्चना की। उसके बाद बाबा रामदेव किला के समीप स्थित बड़े हनुमान मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने संगम में माघ मास के पावन अवसर पर स्नान करने का महत्व बताया, लेकिन बाबा रामदेव मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल शंकराचार्य के विवाद वाले मुद्दे को टाल दिया। बाबा रामदेव का दर्शन कराने के लिए हनुमान मंदिर के श्री महंत बलबीर गिरी सहित अन्य कई संत उपस्थित रहे।

#माघ_ मेला #बाबारामदेव #संगमस्नान #बड़ेहनुमानमंदिर_ में _दर्शन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें