
ग्वालियर, 30 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैगनआर कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं।
पुलिस के अनुसार कार मेहगांव से ग्वालियर की ओर आ रही थी। सुबह करीब आठ बजे ग्वालियर–भिंड मुख्य मार्ग पर बंटू ढाबा के सामने कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने चारों शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सभी मृतक भिंड जिले के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा निवासी मेहगांव (भिंड), ज्योति यादव (भिंड), भूरे प्रजापति (गोरमी) भिंड और उमा राठौर पत्नी पति राम राठौर, निवासी मोरोली भिंड के रूप में हुई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात बहाल हो सके।
महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। सुबह ग्वालियर में दृश्यता 200 से 500 मीटर तक थी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और तेज रफ्तार बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
हादसे में कार चालक मेहगांव निवासी सौरभ शर्मा की मौत हुई है। सौरभ बीएससी एग्रीकल्चर का पेपर देने आगरा जा रहा था। कार उसके भाई की थी। रास्ते में उसे ग्वालियर के लिए सवारी मिल गई, जिनकी हादसे में मौत हो गई। ज्योति की बहन नीलम यादव ने बताया कि हमें सुबह सूचना मिली थी कि मालनपुर में हादसा हुआ है। कार में मेरी बहन भी आ रही थी। उसे मथुरा जाना था, इसलिए वह गोरमी से निकली थी। सौरभ के भाई अंकित ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सौरभ घर से निकला था। उसकी उम्र 24 साल थी।-