Site icon Wah! Bharat

बैंक ऋण जालसाजी मामला :कोलकाता में सीबीआई के पांच जगहों पर छापे

कोलकाता, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को बैंक ऋण से जुड़े करोड़ों के जालसाजी मामले में कोलकाता और उसके आसपास एक साथ पांच स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी सीबीआई के साथ मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, जिन इलाकों में छापेमारी की गई उनमें दक्षिण कोलकाता का पॉश इलाका अलीपुर और कोलकाता के उत्तरी बाहरी क्षेत्र न्यू टाउन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कोलकाता में सक्रिय कुछ प्रभावशाली कारोबारियों के आवासों पर की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि कई जगहों से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें ऋण का डाटा मौजूद है। इन्हें जब्त किया गया है और आगे जांच की जाएगी।

जांच एजेंसी को शिकायत मिली है कि संबंधित लोगों ने बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में जालसाजी कर करोड़ों रुपये का लोन हासिल किया। यह छापेमारी बैंक अधिकारियों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अलीपुर में एक प्रभावशाली महिला उद्यमी के आवास पर भी तलाशी ली जा रही है। इस दौरान सामान्य से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में अन्य केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बीच, मामले से जुड़ी एक अहम सुनवाई गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तावित है।#Cbi, #Bengal

Exit mobile version