बुलडोेजर एक्शन अमेरिका और फ्रांस तक पहुंचा

Date:

यूपी का बुलडोजर एक्शन और बदमाशों का लंगड़ा ऑपरेशन अपराधियों के साथ एक नए न्याय के रूप में उभरकर आए हैं । बुलडोजर न्याय तो न केवल पूरे देश में फैला अपितु अमेरिका और फ्रांस तक भी जा पहुंचा । देश के कईं राज्यों में योगी मॉडल काफी लोकप्रिय हो चुका है ।

योगी ब्रांड का शिकार चूंकि एक समुदाय के लोग ज्यादा हैं, अतः यह समुदाय जिनका वोटबैंक हैं वे राजनैतिक दल खासे तमतमाए हुए हैं । यह स्वाभाविक है चूंकि सीएम योगी आदित्यनाथ सरेआम बयान दे चुके हैं कि यूपी में न तो दादागिरी चलेगी , न किसी वर्ग की बलवागिरी चलेगी , न धर्मांतरण चलेगा और जो लोग गजवा ए हिन्द का ख्वाब देख रहे हैं उन्हें बक्शा नहीं जाएगा ।

योगी सरकार की इस नीति पर सुप्रीमकोर्ट खासा नाराज है । चीफ जस्टिस गवई ने तो कल ही कहा कि बुलडोजर एक्शन बिना कोर्ट की अनुमति नहीं किया जा सकेगा , लेकिन बुलडोजर एक्शन केवल भाजपा शासित राज्यों में नहीं छत्तीसगढ़ , तेलंगाना , पंजाब , कर्नाटक आदि राज्यों में भी चल रहा है । दरअसल इसके लिए घोर रिश्वतखोर सिस्टम और नेताओं की दबंगई भी जिम्मेदार है ।

खुद न्यायपालिकाएं सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं जहां न्याय पाने के लिए वादकारी दशकों तक लटकते रहते हैं ? इसका लाभ भूमाफिया और सरकारी संपत्ति कब्जाओ माफिया खूब उठा रहे हैं । इसमें कोई शक नहीं कि वक्फबोर्ड जैसी संस्थाओं और धार्मिक इदारों की आड में जमीनें कब्जाने की गुंडई खूब हो रही है । अफसोस कि बात है कि बुलडोजर एक्शन उन अधिकारियों के घरों पर नहीं होता जो इस सब के लिए जिम्मेदार हैं ।

देखिए जरायमपेशा नामी गुंडों की क्या हालत है । घर भी तोड़े जा रहे हैं , एनकाउंटर भी हो रहे हैं , लंगड़े भी बनाए जा रहे हैं । अतीक और मुख्तार जैसे बेहद खतरनाक राजनैतिक डॉन अभियुक्तों का सफाया हो चुका है । लारेंस गैंग को निपटाने का काम भारत सरकार शुरू कर चुकी है । जिन दुर्दांत अपराधियों को अदालतें बरसों से पालती आ रही हैं उनका इलाज इसी तरह संभव है । यह सब हमारे तंत्र को टोटल फेल्योर है । इसके लिए राजनीति , ब्यूरोक्रेसी , न्यायव्यवस्था और पुलिस कॉकस पूरी तरह जिम्मेदार है ।

…..कौशल सिखौला

वरिष्ठ पत्रकार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

आर्य समाज नेता और सांसद प्रकाशवीर शास्त्री : धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के तेजस्वी पुरोधा

प्रकाशवीर शास्त्री भारतीय राजनीति, धर्म और समाज-सुधार की उन...

भारतीय संगीत की मधुर आत्मा, पाश्र्वगायिका गीता दत्त

भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्णयुग में जो आवाज सबसे...

कोई बड़ी बात नही, कल फिर सिंध भारत में आ जाएः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाएं...

तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने का ऐलान

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने छह दिसंबर...
hi_INहिन्दी