यदि आप काफी दिनों से बुखार से पीड़ित हैं या मियादी बुखार (टायफाइड) से पीड़ित हैं तो गिलोय, चिरायता , अजवायन का क्वाथ बनाकर उसकी भाप सूंघे और गुनगुना रहने पर पीलें ३-४दिन के प्रयोग से ज्वर उतर जाता है बुखार के बाद की कमज़ोरी दूर करने के लिए सुबह साम 5-5, मुनक्का तवे पर सेक कर बीज निकालकर नमक तथा खूबकलां भरकर खायें *हमारा लक्ष्य स्वस्थ तन और मन ! स्वास्थ चेतना सरल जीवन शैली।
यशपाल सिंह आयुर्वेद रत्न