बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार के ठिकानों पर आयकर का छापा

0
14

बिलासपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सड़क कंपनी बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ठेकेदार बीआर गोयल के बिलासपुर एवं इंदौर स्थित ठिकानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा।

बिलासपुर में आयकर विभाग की टीम अलग-अलग गाड़ियों में पाराघाट टोल प्लाजा स्थित में टोल ऑफिस में पहुंची। वहां पर टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच के साथ ही पूछताछ कर रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गोयल की कंपनी के इंदौर स्थित सपना-संगीता रोड स्थित कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर के घर पर भी जांच चल रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार उनके दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की विशेष रूप से जांच की जा रही है। इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के कामकाज, बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स में गड़बड़ी की जानकारी पर छापेमारी की जा रही है।

बताया गया है कि कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी। 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हुई। बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर की एक प्रमुख निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है।यह कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण के साथ-साथ आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) की आपूर्ति, टोल कलेक्शन और इंदौर में बीआरजी हिल व्यू जैसे आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन करती है। इसके अलावा कंपनी देशभर में अलग-अलग इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में सक्रिय है।

#CG-BR-GOYAL-PREMISES-IT-Department-RAID #IT-Department-RAID

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें