
बिजनौर, 12 जनवरी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं के दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। ये बहस बाद में जल्द ही लात-घूंसे में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और नाम न छापने की शर्त पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि विवाद की शुरुआत फोटो खिंचवाने को लेकर हुई थी। आरोप है कि एक नेता ने दूसरे पक्ष के लोगों को फोटो खिंचवाने के दौरान टोकने पर यह बहस छिड़ी। इसके बाद विवाद और बोलचाल ने मारपीट का रूप ले लिया। घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मारपीट के समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह, नगर अध्यक्ष हुमायू बेग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद थे। हंगामा बढ़ता देख वरिष्ठ नेताओं ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को शांत कराया। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।