प्रधानमंत्री− गृहमंत्री ने गोवा मुक्ति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया

Date:

अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गोवा मुक्ति दिवस देश को भारत की राष्ट्रीय यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय की याद दिलाता है। प्रधानमंत्री ने अदम्य साहस और दृढ़ विश्वास के साथ आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्‍वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके बलिदान देश को गोवा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणा देते हैं।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

एक्‍स पर अपनी एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने लिखा,

“गोवा मुक्ति दिवस हमें हमारी राष्ट्रीय यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय की याद दिलाता है। हम उन स्‍वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और दृढ़ विश्वास के साथ आजादी के लिए संघर्ष करने की उनकी वीरता को स्‍मरण करते हैं जिन्होंने कभी अन्याय को स्वीकार नहीं किया। उनके बलिदान हमें गोवा के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को शायद यह पता न हो कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रभाकर वैद्य, बाला राया मापारी, नानाजी देशमुख जी और जगन्नाथ राव जोशी जी जैसे कई महान लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और गोवा की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी। श्री शाह ने कहा कि हमारे देशभक्तों के महान बलिदानों के बाद गोवा भारत का एक अभिन्न अंग बना। मैं उन सभी महान आत्माओं के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नमन करता हूँ जिन्होंने गोवा की आज़ादी के लिए बहुत कष्ट सहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

कोसी नदी के तट पर बन रहा 13.3 किलोमीटर लंबा पुल अब निर्माण के अंतिम चरण में

कोसी नदी के तट पर बन रहा  13.3 किलोमीटर लंबा...

बड़े डेवलपर्स को लो-कॉस्ट हाउसिंग की दिशा में भी आगे आना होगा

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श् अमित शाह ने...

स्वच्छ ऊर्जा अब केवल एक नीतिगत बहस नहीं, बल्कि जीवन शैली है: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ....
hi_INहिन्दी