पुलिस और दस्यु गिरोह में मुठभेड, दस्यु अजीत एवं कल्याण गिरफ्तार

Date:

धौलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में वांछित आरोपितों, इनामी बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस और दस्यु अजीत-कल्याण गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। अल सुबह जिले के थाना बसईडांग इलाके में हुई इस मुठभेड में हार्डकोर एवं जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 50-50 हजार के इनामी बदमाशों अजीत एवं कल्याण को पुलिस ने धर दबोचा। मुठभेड़ में पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश धीरज को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दस्यु अजीत ठाकुर के पैर में गोली लगने के बाद में उसे उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस को बसई डांग थाना इलाके के चंबल के बीहड में सात क्यारी क्षेत्र में दस्यु अजीत एवं कल्याण गिरोह के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस डीएसटी टीम, थाना बसईडांग, सायबर सेल एवं स्पेशल टीम ने इलाके में घेराबंदी की। बुधवार अलसुबह सात क्यारी इलाके में पुलिस की मुठभेड़ दस्यु गिरोह से हुई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा 50-50 हजार के इनामी बदमाश अजीत व कल्याण एवं 10 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इनामी बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जबाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से इनामी बदमाश अजीत ठाकुर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कडी सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इनामी बदमाश अजीत ठाकुर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है तथा उसकी हालत खतरे के बाहर बताई गई है।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पोस्ट साझा करें:

सदस्यता लें

spot_imgspot_img

लोकप्रिय

इस तरह और भी
संबंधित

इतिहास के पन्नों में 21 जनवरी : मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा का स्थापना दिवस

21 जनवरी भारतीय संघीय इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन...

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले

सभी के सिर पर गोली के निशान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),...

सर्राफा बाजार जबरदस्त तेजी, नए शिखर पर सोना और चांदी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में...

चिली के जंगलों में आग ने मचाई तबाही

बाल मुकुन्द ओझा चिली इस समय भयावह आपदा की चपेट...
hi_INहिन्दी