नेपाली कांग्रेस विशेष महाधिवेशन से केंद्रीय कार्यसमिति की घोषणा

0
23

काठमांडू, 15 जनवरी (हि.स.)। संक्रांति के दिन का इंतजार करते हुए नेपाली कांग्रेस के विशेष महाधिवेशन समर्थक गुट ने नई केंद्रीय कार्यसमिति की घोषणा की। भृकुटी मंडप में विशेष महाधिवेशन के बंद सत्र के दौरान उद्घोषिका ने ठीक रात 12 बजते ही कहा, “हम नए दिन का इंतजार कर रहे थे इसलिए थोड़ी देर की।”

करीब सवा 11 बजे के बाद सभापति गगन थापा सहित पदाधिकारी और केंद्रीय सदस्यों के नाम मंच से पढ़े गए। नाम पढ़ने के साथ-साथ राजनीतिक भाषण भी चलते रहे, जिससे पूरी प्रक्रिया में लगभग दो घंटे लगे।

इसी दौरान विशेष महाधिवेशन से नई केंद्रीय कार्यसमिति का चयन किया गया। देउवा पक्ष की असहमति के बावजूद आयोजित इस महाधिवेशन में सहमति की अंतिम कोशिशें विफल होने के बाद समिति की घोषणा की गई।

महाधिवेशन से गगन थापा को सभापति चुना गया है।

उपसभापति: विश्वप्रकाश शर्मा और पुष्पा भुसाल

महामंत्री: प्रदीप पौडेल और गुरुराज घिमिरे

सह-महामंत्री:

महिला – डिला संग्रौला

दलित – प्रकाश रसाइली

आदिवासी – बहादुरसिंह लामा

खस-आर्य – उदय शम्शेर जबरा

मधेशी – मुक्ताकुमारी यादव

मुस्लिम – फरमुल्लाह मन्सुर

थारू – योगेन्द्र चौधरी

पिछड़ा क्षेत्र – कर्णबहादुर बुढा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें