Site icon Wah! Bharat

दो साइबर ठगों के पास से सवा दो लाख बार कोड बरामद, भेजे गए जेल

औरैया, 14 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बिधूना साइबर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर थाना औरैया की टीम ने क्यूआर कोड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सदर कोतवाली में आयोजित वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम पर सुशील कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी निगड़ा ने तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि करमपुर रोड स्थित उनकी परचून की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति आए और फोन-पे बॉक्स ठीक करने व नया क्यूआर कोड बनाने का झांसा देकर उनसे 2,29,600 रुपये की ठगी कर ली। मामले में थाना साइबर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ककोर बंबा के पास पान की दुकान से आगे फफूंद की ओर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में निखिलेश पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम कैरानी, थाना शिवली, जनपद कानपुर देहात तथा गगन कश्यप पुत्र जयराम निवासी गंगागंज कॉलोनी, थाना पनकी, जनपद कानपुर नगर शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से पेटीएम के 16, भारत पे के 12 और फोन-पे के 75 क्यूआर स्कैनर समेत कुल 103 क्यूआर कोड, तीन मोबाइल फोन, चार फर्जी सिम कार्ड तथा 2,29,600 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने दुकानदारों से बैंकिंग की जानकारी लेकर यूपीआई के माध्यम से रकम निकालने की बात कबूल की है। औरैया पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्यूआर कोड या बैंकिंग जानकारी मांगे जाने पर सतर्क रहें और साइबर ठगी की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट पर दें।

Exit mobile version