Site icon Wah! Bharat

दिव्यांग दंपत्ति ने राज्य स्तरीय खेल में जीते दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक

जोधपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। शहर के बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले मूलसिंह राठौड़ और उनकी पत्नी किरण कंवर ने श्री गंगानगर के महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में आयोजित 15 वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कास्य पदक प्राप्त किए।

दिव्यांग मूलसिंह राठौड़ ने श्री गंगानगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक प्राप्त किया और उनकी पत्नी किरण कंवर ने जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दिव्यांग दम्पती द्वारा स्वर्ण एवं कास्य पदक जीतने पर इनके कोच शेराराम व महिपाल बिश्नोई ने को बधाई दी है।

दंपती बचपन से ही 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं इसके बावजूद उन्होंने कभी स्वयं को असहाय नहीं माना। दंपती का एक तीन वर्षीय पुत्र भी है। राठौड़ वर्तमान में जोमैटो के माध्यम से कार्य कर अपने परिवार का पालन – पोषण कर रहे हैं । पीलवा गांव के मूल निवासी मूलसिंह राठौड़ वर्ष 2017 से पैरा खेलों में निरंतर पदक जीतते आ रहे हैं और उन्हें राज्य व जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

वीर दुर्गादास जयंती के अवसर पर जोधपुर महाराजा गजसिंह द्वारा उन्हें सम्मान प्रदान किया गया था। इसी तरह किरण कंवर ने भी हाल ही में हुई 9 वीं राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे एवं हैदराबाद में हुई नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भी चौथा स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि पर इन्हें भी राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version