दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहतर, फ्लाइट ऑपरेशन हुआ सामान्य

मौसम

0
64

दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब

नई दिल्‍ली, 30 दिसंबर (हि.स)। देश की राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से हुई परेशानी के बाद विजिबिलिटी बेहतर होने पर आज फ्लाइट्स का परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है। दिल्ली और एनसीआर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा मंगलवार को सर्वाधिक प्रदूषित रही। दोपहर 12 बजे यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 के पार दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का एक्यूआई 398 के स्तर पर था।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बयान में कहा कि विजिबिलिटी बेहतर होने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। डायल ने यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी में भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की मदद करने और जरूरी सहायता देने के लिए एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ मौजूद है।

डायल ने कहा कि शहर में पहले घने कोहरे के बाद विजिबिलिटी में सुधार होने से फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि वे लेटेस्ट फ्लाइट शेड्यूल के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें। दरअसल इससे पहले दिल्ली में घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतें हुईं, जिससे फ्लाइट्स में देरी हुई और कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं थी।

दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली और एनसीआर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा मंगलवार को सर्वाधिक प्रदूषित रही। दोपहर 12 बजे यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 के पार दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का एक्यूआई 398 के स्तर पर था।

एक्यूआई वेबासाइट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 458, नोएडा का 456, दिल्ली का एक्यूआई 398, फरीदाबाद का 397 और गुरुग्राम का 329 दर्ज किया गया।

केंद्रीय ब्यूरो नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के पूर्वी क्षेत्रों में आनंद विहार और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में अशोक विहार में सबसे अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया। इन दोनों इलाकों का एक्यूआई 450-450 दर्ज की गयी। विवेक विहार और वजीरपुर का एक्यूआई 446-446 दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी का एक्यूआई 400 दर्ज किया गया। चांदनी चौक का 432, द्वारका सेक्टर-8 का 416, सिरीफोर्ट 415, आईटीओ 410 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 408 दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम लगभग सामान्य रहने के आसार हैं। यहां सुबह से ही पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर हवा की गति तेज रहने की चेतावनी दी गयी है। शाम में हवा की रफ्तार कुछ कम हो जाएगी लेकिन फिर भी शीत लहर का अनुभव कराएगी। अगले दिन यानी 31 दिसंबर को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा तथा कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में शीत लहर के आसार हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें