Site icon Wah! Bharat

दक्षिण अफ्रीका के डरबन में सड़क हादसा, 11 की मौत

डरबन (दक्षिण अफ्रीका), 30 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका में डरबन के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक बच्चे समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा क्वाज़ुलु-नटाल में हुआ। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

द साउथ अफ्रीकन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक और मिनी बस की सीधी टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया। कई लोग अभी भी मिनी बस में फंसे बताए गए हैं।

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय परिवहन विभाग के अधिकारी सिबोनिसो डूमा ने इस हादसे में 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में मिनी बस का ड्राइवर भी शामिल है। इस घटना से एक सप्ताह पहले जोहान्सबर्ग में हुए सड़क हादसे में 14 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version