ताइक्वांडो के 50 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की कलर बेल्ट परीक्षा

0
13

अध्यांश सिंह ने किया टॉप

मुरादाबाद, 25 जनवरी (हि.स.)। लाजपत नगर स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित हुई जिसमें एकेडमी के 50 खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट पास किया। अध्यांश सिंह ने परीक्षा में टॉप किया।

जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि इस परीक्षा में यैलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ग्रीन वन, ब्लू बेल्ट, ब्लू वन, रेड बेल्ट, रेड वन के लिए टेस्ट किया गया। जिसमें खिलाड़ियों का खेलो इंडिया फिटनेस टेस्ट के तहत टेस्ट लिया गया, किक पंच व फाइट कराई गई, साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने मार्बल के पत्थर तोड़कर हैरान कर दिया ।

येलो के लिए- वेदिका सिंह, इशांत, आन्या गुप्ता, गणिश्का ढल, वायुन, चैतन्य, गौरांग गुप्ता, आयांश, हितांशी, नव्या रूहेला, हर्षित चौहान, शिवा शर्मा, ग़ुल्फ़िज़ा, परी रूहेला, प्रभगुण, तैमूर व फिनज़ा ने उत्तीर्ण की ।

ग्रीन बेल्ट के लिए विराज देवल, अध्यांश, खुशी रुहेला, वेदांश आनंद, नैतिक पासी, फिज़ा फहीम, गर्वित अरोड़ा व मारिया ने उत्तीर्ण की।

ग्रीन वन बेल्ट के लिए- गुरकीरत सिंह, प्रज्ञान कौशिक, सान्वी, प्रत्यूष, अर्णव सक्सेना, श्रीनिका टंडन, समृद्धि टंडन, मनीषा, कनिका मेहरोत्रा, सौरिश रस्तोगी, मोहम्मद इमाद व कृष्णैया आनन्द ने उत्तीर्ण की।

ब्लू बेल्ट के लिए अनव गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार व अनुषा पराशर आदि ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

ब्लू वन बेल्ट के लिए प्रभात सिंघल, अक्षय बाजपाई, प्रतिभा बाजपाई, ने उत्तीर्ण की ।

रेड बेल्ट के लिए- रिदेय रस्तोगी ने उत्तीर्ण की। रेड वन बेल्ट के लिए- प्रेरणा और हिमांशु सिंह ने उत्तीर्ण की।

इस परीक्षा में अध्यांश सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में टॉप किया व जिला सचिव द्वारा अध्यांश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

परीक्षक के रूप में जिला सचिव शाहवेज़ अली, राष्ट्रीय रेफरी सुमित शर्मा और केशव थापा ने कलर बेल्ट परीक्षा ली ।

इस अवसर पर प्रियांशु रस्तोगी , हाकिमीन हसीब, वैष्णवी शर्मा, यशोदा थापा आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें