छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में मारे गए सात लाख के इनामी दाेनाें नक्सलियाें की शिनाख्त

0
22

बीजापुर, 29 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दाे नक्सलियाें काे ढेर कर दिया गया है। मारे गए दाेनाें नक्सलियाें की शिनाख्त सात लाख के इनामी प्रदीप उर्फ जोगा, पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य इनामी पांच लाख एवं भीमा वेको, पार्टी सदस्य, पामेड़ एरिया कमेटी इनामी 2 लाख के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से मारे नक्सलियाें के शव के साथ एक एके-47 रायफल, एक, 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मारे गए दाेनाें नक्सली कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या सहित विभिन्न हिंसक वारदाताें में संलिप्त थे।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला बीजापुर के थाना पामेड़ की काऊरगट्टा–गुंडराजगुडे़म जंगल पहाड़ी क्षेत्रान्तर्गत पामेड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र नक्सली कैडरों की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर डीआरजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया। अभियान के दौरान गरूवार प्रातः 7 बजे से डीआरजी जवानों एवं नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ होती रही। फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से वर्दीधारी 2 नक्सली कैडरों के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 रायफल, एक 9 एमएम पिस्टल तथा अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कैडरों की प्रारंभिक पहचान प्रदीप उर्फ जोगा, पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य इनामी 5 लाख रुपये एवं पीएम भीमा वेको, पार्टी सदस्य, पामेड़ एरिया कमेटी इनामी 2 लाख रुपये के रूप में की गई है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए उपरोक्त दोनों नक्सली कैडर पामेड़ एरिया कमेटी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न हिंसक घटनाओं एवं नागरिकों की हत्याओं में संलिप्त थे, जिनमें हाल ही में कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या की घटना भी शामिल है। उन्हाेंने कहा कि बस्तर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के चलते नक्सली संगठन अब अंतिम सांसों पर है। हम स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। विभिन्न नागरिक हत्याओं एवं हिंसक घटनाओं में संलिप्त दो कुख्यात नक्सलि के अंत की सूचना से स्थानीय जनमानस में राहत एवं सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। हम शेष बचे कैडरों से पुनः अपील करते हैं कि वे हिंसा का मार्ग त्यागकर आत्मसमर्पण करें। शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सम्मानजनक जीवन अपनाएं, अन्यथा सुरक्षा बल कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूर्णतः तैयार हैं।

बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना राज्य के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की बटालियन सक्रिय है। विशेष रूप से पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है। इसी पामेड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) जवानों को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद सर्चिग के दौरान अब तक दाे नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद भी मौके से बरामद किए गए हैं। उन्हाेंने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। सर्चिंग पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।

—————

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें