wahbharat

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबल− आतंकियों के बीच झड़पों में 19 सैनिक , 45 आतंकी मरे

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़पों में कम से कम 19 सैनिक और 45 आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चि प्रांत खैबर पख्तूनख्वा अशांत अशांत् क्षेत्र माना जाता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पूरी ताकत से जारी रहेगी। 

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, 10 से 13 सितंबर के बीच खैबर पख्तूनख्वा के तीन अलग-अलग हिस्सों में हुई झड़पों में कम से कम 45 आतंकियों को ढेर किया गया।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ बन्नू का दौरा किया ।शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पूरी ताकत से जवाब देना जारी रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अस्पष्टता या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में हो रहे हमलों के पीछे बैठे आतंकी सरगना और उनके मददगार अफगानिस्तान की जमीन से काम कर रहे हैं। शरीफ ने दावा किया कि कई आतंकी वारदातों में अफगान नागरिकों की संलिप्तता पाई गई है, इसलिए पाकिस्तान में रह रहे अवैध अफगान शरणार्थियों की वापसी जरूरी है।
दौरे के दौरान, पीएम शरीफ और सेना प्रमुख ने बन्नू के सैन्य अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की और दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में एक अभियान में बलिदान हुए एक दर्जन सैनिकों की नमाज-ए-जनाजा में भी हिस्सा लिया। 

 पाकिस्तानी सेना प्रमुख के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में तीन अलग-अलग अभियानों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 45 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सुरक्षा बलों ने बाजौर जिले में एक खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया और भीषण गोलीबारी में टीटीपी के 22 आतंकवादी मार गिराए। इसके अलावा, दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में, 13 टीटीपी आतंकवादी मारे गए और भीषण गोलीबारी में 12 सैनिक बलिदान हो गए। सेना के अनुसार, आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। 


Exit mobile version