कोडीन सिरप मामले का मास्टर माइंड गिरफ्तार, बैंक खाता सीज

0
20

बस्ती, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले में कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई के बड़े नेटवर्क का पुलिस ने आज खुलासा किया। बस्ती सदर कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड पंकज कुमार को हड़िया चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपित पंकज कुमार गणपति फार्मा नाम की फार्म का प्रोपराइटर है, जिसके जरिए जिले में बड़े पैमाने पर सिरप की सप्लाई की जा रही थी।

बस्ती जिले की कई मेडिकल दुकानों को कोडीन सिर्फ उपलब्ध कराया गया था, जिले में अवैध सप्लाई का इनपुट मिला था। जांच टीम ने रहमतगंज मोहल्ले में संचालित गणपति फार्मा की पड़ताल की तो चौंका देने वाले तत्थ सामने आये। मौके पर दुकान मौजूद नहीं थी, मकान मालिक से पूछताछ में पता चला की दुकान किराए पर लेने के बाद केवल एक दो महीने बाद बंद कर दी गई। इससे पुलिस ने फार्म के प्रोपराइटर की तलाश शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि गणपति फार्मा पंकज कुमार पुत्र पुतुल सहनी निवासी त्रिलोचनपुर वाराणसी के नाम से रजिस्टर्ड थी। पुलिस काफी समय से आरोपित की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने हडिया चौराहे के पास से पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामा कांत ने बताया कि कोडीन सिरप सप्लाई के मास्टरमाइंड पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के बैंक खाते को फ्रिज करते हुए 9 लाख रुपए जप्त किए गए हैं। पंकज कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 276, 277, 278 318 (3), 338, 336(3) 340 (2) तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी)के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें