Site icon Wah! Bharat

केन्द्रीय गृह मंत्री ने एशियन यूथ पैरा गेम्स में पदक जीतने के लिए भारतीय युवा एथलीट्स को बधाई दी

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में 36 स्वर्ण, 28 रजत और 38 कांस्य पदक जीतने के लिए भारतीय युवा पैरा-एथलीट्स को बधाई दी है।

X पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में 36 स्वर्ण, 28 रजत और 38 कांस्य पदक जीतने के लिए भारतीय युवा पैरा-एथलीट्स को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि यह शानदार उपलब्धि खिलाड़ियों की समर्पण, हार न मानने की भावना और अटूट उत्साह को दर्शाती है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत तेजी से खेल प्रतिभाओं और विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रहा है। पैरा-खिलाड़ियों को भविष्य के सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं।

Exit mobile version